बुधवार, 29 मार्च 2017

साधना शीघ्र सिद्धि रहस्य -1

साधना की पुस्तकों में अनेकों विधान पढ़ने को मिल जाते हैं , किन्तु अक्सर साधक को सफलता बहुत कम मिल पाती है ।
सभी साधक भाइयों के लिए साधना में शीघ्र सफलता के लिए एक स्वानुभूत विधि बता रहा हूँ ।
लगभग सभी साधना में दीपक जलाया ही जाता है ।
सिर्फ दीपक में तेल का प्रयोग अलग अलग साधना में अलग अलग किया जाता है ।
आप जो भी साधना करते हैं , दीपक के अग्र भाग में जहां पर ज्योति जलती है वहां बत्ती के नीचे दीपक जलाने से पहले एक इलायची रख दें । और फिर मन्त्र जाप करें । उसके बाद दुसरे दिन उस इलायची की राख को निकाल लें और उसको माथे पर लगाएं ।
यह प्रयोह करें एवं अपने अनुभव यहाँ कॉमेंट करें या फिर व्हाट्सप करें । जय महाकाल काली ।
9041032215
दिव्य दुर्गा आध्यात्मिक ज्योतिष केंद्र

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें