शनिवार, 11 मई 2019

वैसे तो जीवन की ...... अय्यारी में ।


पूर्व में लिखित एक रचना
💖💖💖💖💖💖💖💖💖

वैसे तो जीवन की आधी उम्र कटी है अय्यारी में
रावण भी था राघव भी था , मैं अपनी दुनियादारी में।।

डूब रही हो नाव , खिवय्या, तिनका भी तो बन जाता है
तिनका ,तिनका तरसा हूँमैं ,अपनों की केसर क्यारी में ।।
जख्म अधूरे देकर ,उसने जिंदा छोड़ दिया था मुझको
जिनको अपना मान ,चला था , अव्वल थे वो गद्दारी में।।

किस्मत के अवशेष फैसले , रहने ही दो तो अच्छा है
खाता , बही , सुरक्षित हैं सब , यादों की अलमारी में ।।

तुरपन रिश्तों की मत खोलो ,अच्छा है कुछ ना ही बोलो
आह दबी ही रह जाती है , दर्द छलकता ,सिसकारी में ।।
****************मानोज****************




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें